नरसिंहपुर. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रश्नोत्तरी का दूसरा चरण जिला स्तर पर गुरूवार 6 जुलाई को उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया गया। आरबीआई तथा बैंक अधिकारियों द्वारा वित्तीय साक्षरता, भारतीय रिजर्व बैंक, बैंकिंग प्रणाली, जी- 20 आदि से संबंधित प्रश्न पूछे गये। जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी में वंश रजक एवं अक्षत सोनी द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी का राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में 15 जुलाई को किया जायेगा।

      कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक, अधिकारी- कर्मचारी, उत्कृष्ट विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण और गणमान्य नागरिक मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में इस वर्ष शासकीय विद्यालयों के कक्षा 8 वीं से 10 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम विकासखंड स्तर से प्रारंभ होकर राष्ट्रीय स्तर पर समाप्त होगा।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL