गाडरवारा। गत दिवस   जनपद शिक्षा केंद्र चीचली में बीपीएमयू बैठक का आयोजन किया गया। इस  बैठक को संबोधित करते हुए विकासखंड स्रोत समन्वयक डी के पटेल ने कक्षा पांचवी एवं आठवीं के मूल्यांकन कार्य के बारे में विस्तृत निर्देश दिए।  उनके द्वारा नवीन सत्र के शाला प्रवेशोत्सव,  पांचवी आठवीं के प्रोजेक्ट कार्य अंको की पोर्टल पर प्रविष्टि,  चयनित शालाओ में मरम्मत राशि के उपयोग, पीएम पोषण आहार संबंधित  दैनिक मैसेज इत्यादि पर चर्चा की।  विकासखंड अकादमिक समन्वय अरुण दुबे एवं सत्यम ताम्रकार माध्यमिक शिक्षक द्वारा प्रयास पुस्तिका वितरण एवं उपयोग, कक्षा पहली एवं दूसरी के आवधिक आकलन एवम कक्षा तीसरी, चौथी, छठवीं, सातवीं की स्थानीय परीक्षाओं के वार्षिक परीक्षाफल संधारण पर चर्चा की गई।  इस बैठक में एमआईएस कोऑर्डिनेटर दीपक श्रीवास्तव,  जनशिक्षक संजय सोनी,  अजय नामदेव,  अनूप पालीवाल, सत्यम ताम्रकार, नेतराम कौरव, गोविन्द ताम्रकार, हरिओम स्थापक, बुलंद कुशवाहा, दीपक चौरसिया,  लेखराम गौतम, सुनील सोनी, धीरज जसाठी,  कैलाश कहार की सक्रिय उपस्थिति रही।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL