गाडरवारा ।  बीते दिवस जनपद पंचायत  चीचली के सभागार में आगामी तीन नवंबर को होने वाले राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण में चयनित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के संस्थाप्रभारी की आवश्यक बैठक आयोजित की गई।  बैठक को संबोधित करते हुए विकासखंड स्त्रोत समन्वयक डी के पटैल ने तीन नवंबर को होने वाले इस सर्वे के विभिन्न बिंदुओं,  फील्ड इन्वेस्टिगेटर के दायित्व, अधिक सेक्शन होने पर  सेक्शन चयन, कक्षा में 30 से अधिक विद्यार्थी होने पर सर्वे हेतु छात्रों का चयन के आधार से सभी को परिचित कराया।  उनके द्वारा इस सर्वे में शत प्रतिशत चिन्हाकित विद्यार्थियों की उपस्थिति की बात कही गयी। राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण के विकासखंड प्रभारी सत्यम ताम्रकार द्वारा इस सर्वेक्षण में प्रयुक्त विद्यालय प्रश्नावली,  शिक्षक प्रश्नावली, विद्यार्थियों से संबंधित प्रश्नोत्तरी, माध्यम, ओएमआर शीट से संबंधित दिशा निर्देश, उपयोग में सावधानियां,  हिंदी तथा गणित विषयों के सर्वे में लगने वाले समय इत्यादि से सभी को  परिचित कराया।  एफ आई सुनील सोनी, मनीष नेमा तथा रामदास श्रीवास द्वारा इस सर्वे से संबंधित एफआई का भ्रमण, उनके  उत्तरदायित्व एवं अन्य विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला।  इस बैठक में विकासखंड के सभी चयनित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्रधानपाठकों संस्था प्रभारी ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL