गाडरवारा । विगत दिवस चीचली के  जनपद शिक्षा केंद्र  में विश्व दिव्यांग  दिवस के तहत एवं  स्पोर्ट्स व एक्सपोजर विजिट गतिविधि के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय दिव्यांग खेलकूद एवं सांस्कृतिक सामर्थ्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विकासखंड चीचली अंतर्गत कक्षा पहली से आठवीं अध्ययनरत आठ जन शिक्षा केंद्रों के दिव्यांग छात्र छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।  इन प्रतियोगिताओं के अंतर्गत रंगोली, मेहंदी, प्रतियोगिता, ब्रेल एवं सांकेतिक भाषा हेतु शिक्षकों की प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, कविता, गायन, चुटकुले,  भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता, 100 मीटर दौड़ अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता उपरांत समस्त प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त  दिव्यांग विद्यार्थियों को पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र का वितरण तथा सहभागिता लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को सांत्वना प्रमाण पत्र का प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण विकासखंड स्रोत समन्वयक डी के पटैल एवं विकासखंड अकादमिक समन्वयक अरुण दुबे के द्वारा किया गया।  इन प्रतियोगिता के सफल संचालन में बीएसी अरुण दुबे, जनशिक्षक संजय सोनी द्वारा व्यवस्था, परिणाम संकलन सत्यम ताम्रकार, अजय नामदेव द्वारा, उद्घोषणा हेतु सुनील सोनी, लेखराम गौतम, रजिस्ट्रेशन एवम प्रमाणपत्र लेखन कार्य दीपक चौरसिया, उमेश मेहरा एवं आयोजित सभी प्रतियोगिताओ के संपादन में शिक्षक श्रवण ठाकुर, बुलंद कुशवाहा, गिरीश ताम्रकार,  मनोज वर्मा, हेमंत पटेल, कौशल ठाकुर, शरद कौरव,  दिनेश चौरसिया, अभिषेक पाराशर, हेमकुमार नामदेव, खुशबू ब्रिजपुरिया एवं कैलाश कहार का सहयोग रहा।  विदित हो कि उक्त दिव्यांग प्रतियोगिताएं राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशों के परिपालन तथा जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र के निर्देशन में संपन्न हुई।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL