विगत वर्षों की भांति मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर 14 एवं 15 जनवरी को दो दिवसीय मेले का आयोजन झिरना धूनी मंदिर में किया जा रहा है। जिसमें मेले का शुभआरंभ अतिथियों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा मंदिर में पूजन अर्चन के उपरांत फीता काटकर विधिवत् कि‍‌‌‍‌या जाता है। मेले में खिलौने, चाट, फुलकी, झूला एवं घर गृहस्थी में लगने वाली सामग्री की दुकान अधिक मात्रा में आती है। मेले में शहरवासी एवं आसपास के ग्रामीण जन मेले का लुफ्त उठाते हैं। सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मेले की शोभा बढ़ायॆं।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL