केन्द्र सरकार के द्वारा भारत के प्रत्येक जिले में संचालित पूर्णत: आवासीय नवोदय विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अपना चमत्कारी प्रभाव और परिणाम देते रहें है।नवोदयन छात्र आज संपूर्ण भारत में बड़े बड़े पदो पर कार्यरत होते हुए भी अपने नवोदयन साथियों, से विशेष आत्मीयता और अपनेपन का भाव और व्यौवहार रखते है। इसलिए नवोदयन परिवार अपने इस अनूठे अंदाज के लिए प्रसिद्ध है।इसके जीवंत उदाहरण देश के कोने कोने में विद्यमान हैं।
       इसी क्रम में नरसिंहपुर नवोदयन परिवार को जानकारी मिली कि हमारे जिलें में नवागत कलेक्टर श्रीमति शीतला पाटले मेडम भी बालाघाट नवोदय विद्यालय परिवार का हिस्सा रही है।यह खबर सुनते ही सभी नरसिंहपुर नवोदयन साथियों ने अपने अपने बैच के सभी पूर्व छात्रों को एकत्रित किया और बड़ी संख्या में नरसिंहपुर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नवागत कलेक्टर मेडम श्रीमति शीतला पाटले जी का पुष्पगुच्छ,मिठाई और अनेक प्रकार के स्मृति चिन्ह प्रदान कर नवोदय वाला आत्मीय अभिनंदन करते हुए अपने अपने बचपन के अनुभव शेयर किए।इतनी बड़ी संख्या में नवोदयन साथियों का स्वागत और मुलाकात के लिए आना मेरे लिए बड़े गौरव की बात है।कहकर कलेक्टर मेडम ने सभी नवोदयन का मनोबल बढाया।
          स्वागत और मुलाकात हेतु  सभी सीनियर -जूनियर एकसाथ उपस्थित रहें।जिसमें प्रमुख रुप से  गोटेगांव बीआरसी जसवंत पटेल,बीएसी योगेन्द्र बुनकर,शिक्षक राजेश सिंगोतिया,शिक्षक धनीराम कोरी, नरसिंहपुर से बीएसी यजुवेन्द्र सिलावट,बीएसी समीर त्यागी,एडवोकेट चंद्रप्रताप सिंह,शिक्षिका अमीता शर्मा,डाक्टर योगेश गोस्वामी,बिल्डर ओमगिरि गोस्वामी,चेतसिंह लोधी,दिनेश मेहरा,डा मनोज धमनेटिया,युवा नेता सत्यम भारद्वाज,कमलेश साहू,सुनील पटेल,उमा दीदी,वैष्णवी शर्मा,गाडरवारा से डाक्टर आशुतोष मेहता, कालोनाइजर मुकेश मेहरा,सरपंच पवन शर्मा,साइबर सेल से धारा सिंह,डा जगदीश वर्मा,अरविंद अहिरवार,जमना प्रसाद रजक,अजय डेहरिया,रेल्वे से जितेन्द्र इरपाचे,शिक्षक चंद्रभान मेहरा,यशपाल जाटव,उमेश पटेल,चंद्रप्रभा राजपूत शिक्षिका,देवेन्द्र जाटव के साथ संयोजन में विशेष सहयोग शुभम पटेल सिविल कोर्ट का रहा।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL