नरसिंहपुर. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 25 मार्च से जिले के नगरीय निकायों के वार्डों एवं ग्राम पंचायतों में पात्र महिलाओं के ऑनलाइन आवेदन पंजीयन करने का कार्य किया जा रहा है। 31 मार्च सायं 7 बजे से 44 हजार 657 आवेदन भरे गये हैं। इस कार्य में और प्रगति लाने के लिए कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने 1 एवं 2 अप्रैल को महाअभियान आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर सुश्री बाफना ने जिले के 4 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 29 सेक्टर स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव के लिए 8 और नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा के लिए 7- 7 नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। इन अधिकारियों को विभिन्न क्लस्टर का दायित्व सौंपा गया है। ये अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की सम्पूर्ण गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध करायेंगे और सेक्टर स्तरीय सम्पूर्ण गतिविधियों की रिपोर्टिंग जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में निर्धारित प्रपत्र में करेंगे।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL