बैठक में बताया गया कि ज़िले की विधानसभाओं की जनसंख्या के आधार पर जिले का ईपी रेश्यो 67 प्रतिशत हैजो राज्य के ईपी रेश्यो (62 प्रतिशत) की तुलना में अधिक है। जनवरी 2023 की स्थिति में जिले की समस्त विधानसभाओं का ईपी रेश्यो 67.70 प्रतिशत थाजो अगस्त 2023 की स्थिति में बढ़कर 67.36 प्रतिशत हो चुका है। इसके साथ ही पुरूष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं का अनुपात भी बढ़ा है। निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन जनवरी 2023 की स्थिति में 929 थाजो अगस्त 2023 की स्थिति में बढ़कर 933 हो चुका है। जिले में मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियां निरंतर आयोजित की जा रही हैं। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिले के सभी चारों विधानसभाओं के मतदान केंद्रोंमतदाता सूची की एक प्रति सौंपी गई।

       बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंजली शाह एवं राजनैतिक दलों से श्री विनीत नेमाश्री विजेन्द्र पटैलश्री रोहित रावश्री दिनेश कुमार कोष्टीश्री नरेश कुमार भार्गवश्री रामकुमार शास्त्रीश्री प्रेमनारायण जाटवश्री विनय चौधरी मौजूद थे।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL