नरसिंहपुर। प्रदेश और केंद्र सरकार की नीतियों के कारण पूर्व से ही आम आदमी परेशान है लगातार बढ़ती रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों ने हर वर्ग को प्रताडि़त कर रखा है लोगों को घर गृहस्ती चलाना मुश्किल हो रहा है । उक्त आरोप जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरसिंहपुर के आव्हान पर महंगाई के  खिलाफ आयोजित प्रदर्शन में लगाए।
श्री राजपूत ने कहा कि ईंधन गैस की कीमत लगातार केंद्र सरकार बढ़ा रही है जबकि आम आदमी की आय कम हो रही है। पूर्व विधायक सुनील जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मनमर्जी और तानाशाह तरीके से देश को चला रहे हैं बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं । इन समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए धर्म और जाति पर विवाद भाजपा कराती रहती है। वरिष्ठ नेता मनोहर मनोहर साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय दुबे ने कहा कि कांग्रेस शासन में गैस 400  रूपए प्रति सिलेंडर मिलता था किंतु इस सरकार ने आज इसकी कीमत 1150 रुपए कर दी है । दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली हर वस्तु की कीमत आसमान को छू रहे हैं। उक्त मौके पर कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने प्रदेश व केंद्र सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताया । इसके पूर्व इंदिरा गांधी स्मारक चौराहे पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन की कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उक्त मौके पर बुद्धि प्रकाश विश्वकर्मा, संतोष शुक्ला, अजय मालवीय, अभय राय, आरएस चंदेल, आनंद चौरसिया, आशीष राजवैद्य, बांबी खान, प्रतीक त्रिवेदी, विशाल ठाकुर, आजाद खान,  अतुल चौरसिया, नारायण महोबिया, ऋषि जाट, ईशान राय, गोल्डी खान, शिवम् पाठक, अमित शुक्ला, यशवंत कुलह, संजय मेहरा, विनोद पाली, अनिल ठाकुर, अन्नी यादव, अमन राय, अंकित पटैल, अभिषेक गुप्ता, कैलाश नोरिया के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL