गाडरवारा। विगत दिवस राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के तहत मिशन अंकुर के अंतर्गत चीचली ब्लॉक की शासकीय शालाओं में कक्षा पहली एवं दूसरी पढ़ाने वाले शिक्षकों का 5 दिवसीय एफ एल एन रिफ्रेशर प्रशिक्षण जनपद शिक्षा केंद्र चीचली में शुरू हो गया है।  7 फरवरी तक आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में प्रतिदिन सुबह 9 से 5 बजे तक शिक्षको को राज्य शिक्षा केन्द्र से प्रशिक्षित डीआरजी  शिक्षको को प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षण का शुभारंभ विद्या की देवी माँ सरस्वती की आराधना से हुआ । प्रशिक्षण मे डीआरजी विनोद सोनी, अजय मेहरा,लेखराम गौतम, मनीष नेमा, मनीष सोनी एवं धीरज जसाठी  ने कहा कि एफएलएन प्रशिक्षण शिक्षको के लिए बेहद जरूरी है। सभी शिक्षक प्रशिक्षण में सक्रिय रहकर विषय पर अपनी समझ बढ़ाएं। प्रशिक्षण में सभी डीआरजी व ने शिक्षको को प्रशिक्षण के आयोजन से जुड़ी जानकारी दी। प्रशिक्षण में हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित विषयो से जुड़ी शिक्षको की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जा रहा है।प्रशिक्षण की बीआरसी डी के पटैल, बीएसी अरुण दुबे द्वारा सतत मॉनिटरिंग भी की जा रही है।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL