गाडरवारा ।  बीते दिवस स्थानीय बीटीआई स्कूल में सभी अशासकीय विद्यालयों के प्रधानपाठको  की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से युडाइस पूर्ण करने, 5 एवं 8 वी की वार्षिक परीक्षा की तैयारी सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए विकासखंड स्रोत समन्वयक गिरीश पटैल ने  अशासकीय विद्यालयों की लंबित मान्यता,  छात्रों की प्रोफाइल, 5 एवं 8 वी मूल्यांकन तथा यू डाइस के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए।  बैठक में साईंखेड़ा बीएसी संदीप स्थापक द्वारा बताया गया कि इस वर्ष 5 वी व 8 वी की परीक्षा 6 मार्च से शुरू होगी। उन्होने इस परीक्षा  से संबंधित विस्तृत चर्चा की एवं बताया कि सत्र 2022 - 23 की मार्कशीट बीआरसी कार्यालय द्वारा दी जाएंगी। बैठक में  बीएसी योगेंद्र झारिया एवं पवन राजौरिया ने जल्द से जल्द युडाइस प्रोफाइल पूर्ण करने की बात पर जोर दिया। बैठक में समस्त जनशिक्षक  सहित सभी अशासकीय शालाओ के संस्था प्रभारी ने अपनी  सहभागिता दी। उक्त  समीक्षा बैठक जिला परियोजना समन्वयक  जिला शिक्षा केंद्र नरसिंहपुर  के निर्देशन एवम मार्गदर्शन में संपन्न हुई।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL