चेन्नई ।  तमिलनाडु के नये खेल मंत्री बने उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि वह राज्य को खेलों का केन्द्र बनाने का प्रयास करेंगे। उदयनिधि ने कहा कि वह खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए राज्य के सभी जिलों में मिनी स्टेडियम विकसित करेंगे। इस युवा नेता ने कहा कि अपने पिता के मंत्रिमंडल में मंत्री बनने पर हो रही आलोचना से वह चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब वह डीएमके यूथ विंग के राज्य सचिव बने तब भी उन्हें इस तरह की आलोचना का सामना करना पड़ा था। अभिनेता से नेता बने उदयनिधि ने कहा कि वह उस फिल्म में अभिनय नहीं कर पाएंगे जिसमें उन्होंने तमिल सुपरस्टार कमल हासन के साथ काम करने के लिए करार किया था।