भोपाल ।  राजधानी के जोन क्रमांक 17 के अंतर्गत आने वाले वार्ड 78 में एक जर्जर ओवरहेड टैंक को गिराते समय हादसा हो गया। दरअसल टंकी को गिराते सतय वहां काम कर रहे एक मजदूर का पैर फिसल गया, जिससे वह घायल हो गया।जब इस घटना की जानकारी स्थानीय रहवासियों का लगी तो उन्होंने ठेकेदार का घेराव कर दिया। हालांकि बाद में नगर निगम अधिकारियों के द्वारा समझााइश देने के बात स्थानीय रहवासी वापस चले गए।

बता दें कि शुक्रवार दोपहर एक से दो बजे के बीच करोंद के पास स्थित नटखट चौराहे वाली कालोनी में एक मजदूर जर्जर टैंक को गिराने के लिए हथौड़ा चला रहा था। इतने में छज्जे का एक हिस्सा सहित मजदूर नीचे गिर गया। जिससे उसके शरी और सिर में गंभी चोटें आई हैं। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। हालांकि इस घटना के बाद निगम अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि आज से इस जर्जर टंकी को गिराते समय जाली लगाकर काम किया जाएगा। ताकि इसे तोड़ते समय जर्जर टंकी की सीमेंट-कांक्रीट आसपास के घरों तक उछल कर ना पहुंचे। इधर स्थानीय रहवासियों का आरोप है कि लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है, लेकिन निगम अधिकारियों द्वारा अब सुरक्षा के सारे इंतजाम के साथ ठेकेदार को काम करने के निर्देश दिए गए है।