वाशिंगटन। यूके रोदरहैम के पास वेंटवर्थ नाम की सुंदर सा गांव है, जिसे देखकर लगता है कि उसे सीधे ही 18वीं सदी से उठा कर लाया गया है। इस गांव की इमारतों के देखभाल का काम फिट्जविलियम एमिनिटी ट्रस्ट करता है। इस गांव को ऐतिहासिक बनाए रखने के लिए ट्र्स्ट ने खास नियम बनाए हैं जो गांव के हर घर पर लागू होते हैं। ये नियम गांव के सभी 1400 रहवासी मानते हैं, और इनमें से एक है कि गांव के हर घर का दरवाजा वेंटवर्थ ग्रीन रंग से रंगा होगा और खिड़कियों के फ्रेम का रंग ऑफ व्हाइट होगा. फिर भी यह गांव कई तरीके से अनूठा और आकर्षक लगता है। यहां पर किसी तरह का सुपरमार्केट या दुकानें नहीं हैं बल्कि केवल एक ही छोटी सुंदर सी दुकान है जिसमें जरूरी ग्रोसरी मिलती है। ऐसे में हैरानी की बात यह है कि यहां दो पब होने के साथ ही एक रेस्तरां भी है जहां लाइव इवेंट्स भी होते हैं।  यहां की प्रमुख सड़क के में ही कई ऐतिहासिक घर हैं। यहां के पुराने और नए चर्च भी आकर्षण का केंद्र हैं जिन्हें लोग देखना पसंद करते हैं। इसके अलावा वेंटवर्थ वुडहाउस नाम कर गांव से 20 मिनट की दूरी पर है जिसे ग्रेड 1 लिस्टेड कंट्री हाउस माना जाता है. वेंटवर्थ वुडहाउस इस गांव का सबसे प्रमुख आकर्षण है, जिसे इंग्लैंड के सबसे बड़े जॉर्जियन घरों में से एक माना जाता है। इसके फिल्म और टीवी शो में भी दिखाया जा चुका है। इसके अंदर बड़े स्टेट रूम हैं और 50 एकड़ के प्राइवेट गार्डन भी हैं।