आयोग ने कहा - एसपी कटनी चार सप्ताह में दें जवाब

कटनी   जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र में एक आदिवासी युवक से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। पीड़ित शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिये बीते गुरूवार को रोजगार सहायक के घर पहुंचा था। इसी दौरान उसका विवाद हो गया। सचिव व रोजगार सहायक ने पुलिस बुलाई और फिर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। वीडियो वायरल होने पर एसपी ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है। वहीं रोजगार सहायक पर भी मामला दर्ज किया है। ढीमरखेड़ा निवासी आदिवासी युवक धर्मेंद्र कोल गुरूवार को पक्के शौचालय और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिये रोजगार सहायक अमरीश उर्फ मिंटू राय के घर पहुंचा था। वहां पर उसने प्रधानमंत्री आवास योजना और पक्के शौचालय के निर्माण और अनियमितताओं को लेकर कुछ सवाल कर दिए, तो विवाद हो गया। मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, कटनी से चार सप्ताह में जवाब मांगा है।