शहडोल ।   शहडोल में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करता हुआ एक ट्रैक्टर पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो चालक उसे देखकर वाहन वहीं पर छोड़कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक व मालिक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन होने की खबर मुखबिर के द्वारा मिली थी। रेत का अवैध उत्खनन कशेद नदी से हो रहा था। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तभी रास्ते में मरजाद गांव के पास रेत से भरा एक ट्रैक्टर पुलिस को दिखाई दिया। पुलिस ने वाहन रोकने का प्रयास किया तो चालक ने पुलिस को देखकर मौके का फायदा उठाया और वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर क्रमांक एमपी-18-एबी-7589, जिसमें अवैध रेत लोडिंग की हुई थी। वाहन को जब्त कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन चालक व मालिक अभी अज्ञात हैं। खनिज अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं पर मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी है।