ग्वालियर ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ग्वालियर आ रहे हैं। वह यहां किला स्थित सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के आगमन के चलते किले पर कड़ी सुरक्षा कर दी गई है। किले पर शुक्रवार को रिहर्सल के बाद ही प्रवेश रोक दिया गया। किला स्थित गुरुद्वारे पर बाहर से आई संगतों को नीचे ही रोक दिया गया है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद अब इन्हें किले के अंदर प्रवेश मिलेगा। किले पर शुक्रवार से शनिवार तक कार्यक्रम संपन्न होने तक प्रवेश नहीं मिल सकेगा, सिर्फ सिंधिया स्कूल में आए मेहमानों को ही प्रवेश दिया जाएगा। शनिवार सुबह से किले के आसपास के रास्तों पर ट्रैफिक रोक दिया जाएगा। 9 रास्ते ऐसे हैं, जिन पर ट्रैफिक दबाव अधिक रहेगा, अगर इन रास्तों से शनिवार को गुजरे तो जाम में फंस सकते हैं। इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने भी इन रास्तों की जगह वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने के लिए एडवायजरी जारी की है। भिंड रोड से गोला का मंदिर चौराहा, मुरैना रोड, जलालपुर चौराहा, आनंद नगर रोड, बहोड़ापुर चौराहा, एटीएम तिराहा, मानसिक आरोग्यशाला तिराहा, शब्दप्रताप आश्रम, उरवाई गेट, संतकृपाल आश्रम तिराहा तक सुबह से ट्रैफिक लोड अधिक रहेगा।

यह रहेगा ट्रैफिक प्लान

- भिंड, मालनपुर की ओर जाने वाले वाहन सूर्य नमस्कार चौराहे से दुल्लपुर, इंद्रमणीनगर, दूधडेयरी तिराहा, सात नंबर चौराहा, 6 नंबर चौराहा, जड़ेरुआ बांध होते हुए बेहटा चौकी, लक्ष्मणगढ़ पुल से भिंड जा सकेंगे।

- भिंड, मालनपुर से ग्वालियर की तरफ आने वाले वाहन लक्ष्मणगढ़ पुल से बायपास होते हुए बेहटा चौकी, बड़ागांव पुल, मोहनपुर तिराहा, हुरावली तिराहा, सिरोल तिराहा से सचिन तेंडुलकर मार्ग होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे।

- वीआइपी भ्रमण के दौरान मुरार से डीडी नगर की ओर जाने वाले वाहन ब्रिगेडियर तिराहा से पिंटो पार्क होते हुए जा सकेंगे।

- मुरैना की ओर जाने वाले वाहन 6 नंबर चौराहा से जड़ेरुआ बांध होते हुए बेहटा चौकी, लक्ष्मणगढ़ पुल से मुरैना की ओर जा सकेंगे।

- मुरैना की तरफ से आने वाले वाहन बस स्टैंड, डीबी माल, फूलबाग की तरफ जाने के लिए निरावली से प्रवेश करेंगे। यह वाहन अटलद्वार, बहोड़ापुर तिराहा होते हुए लक्ष्मीगंज जा सकेंगे।

- मुरैना से दतिया, झांसी, शिवपुरी की तरफ जाने वाले वाहन निरावली से बायपास होते हुए लक्ष्मणगढ़ पुल, बड़ागांव हाइवे से सिकरोदा तिराहा जा सकेंगे।