मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ देश की करीब 15 पार्टियां और उनके शीर्ष नेता शुक्रवार को बिहार के पटना में जुटे. इस बैठक में अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, ममता बनर्जी, भगवंत मान प्रफुल्ल पटेल, संजय राउत, लालू प्रसाद यादव, उमर अब्दुल्ला, महेबूबा मुफ्ती, हेमंत सोरेन और अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे. इसको लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए उद्धव ठाकरे पर भी हमला बोला. पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक की आलोचना करते हुए फड़णवीस ने कहा कि ये परिवार बचाव बैठक में गए हैं. उद्धव ठाकरे ने जवाब देते हुए कहा कि देवेन्द्र जी इस स्तर पर मत आइए, आपका भी परिवार है. आपकी पारिवारिक व्हाट्सएप चैट बाहर आ रही हैं। हमने अभी तक इस बारे में बात नहीं की है. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अगर आपके परिवार की बात करें तो आपको शवासन करना होगा, किसी दूसरी सीट पर नहीं कूदना होगा, बल्कि लेटना होगा. ठाकरे ने कहा, अगर हम बात करेंगे तो आप नाराज होंगे, इसलिए हमारे परिवार के बारे में बात न करें, मैं अपने परिवार को लेकर बहुत संवेदनशील हूं और यहां इकट्ठा हुआ हर कोई मेरा परिवार है। सभी शिवसैनिक मेरा परिवार हैं, पूरा महाराष्ट्र मेरा परिवार है, इसलिए मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी है, अगर आपके परिवार की जिम्मेदारी कोई और लेता है, तो वो आप जानिए, लेकिन मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी है, मैं अपने परिवार की रक्षा करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि मेरा परिवार मेरे साथ है. इसलिए परिवार बचाने की बात मत करो. उद्धव ने यह भी कहा है कि हमारे पास कई लोगों की कई चीजें हैं. आप उद्धव ठाकरे को खलनायक कहते हैं, लेकिन जनता तय करेगी कि मैं नायक हूं या खलनायक, लेकिन जनता जानती है कि आप नालायक हैं.