कोरबा, अंचल के एसईसीएल सुभाष ब्लॉक क्षेत्र में घरों को रोशन करने के लिए लगाए गए बिजली के खंभे हादसे का सबब बने हुए हैं। एसईसीएल सुभाष ब्लॉक स्थित ट्रांसफार्मर के पास लगे बिजली खंभे की हालत जंग खाकर टूटकर गिरने की कगार पर है। यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। 
इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आवागमन बना रहता है। आरोप लगाते हुए बताया जा रहा हैं की क्षेत्रीय लोगों की शिकायतों के बावजूद संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा।