भोपाल। राजधानी की टीटी नगर पुलिस ने मदिरं में चोरी करने वाले दो आरोपियो को तीन दिन में ही गिरफ्तार करते हुए दान पेटी भी बरामद कर ली है। दोनो आरोपियो को नशे की लत है, जिसे पूरा करने के लिये उन्होनें वारदात को अंजाम दिया था। एक बदमाश जयपुर राजस्थान का रहने वाला है। दोनों ने रैकी कर चोरी की थी। उनका एक साथी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। 
थाना पुलिस के अनुसार फरियादी अजय तिवारी पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह जवाहर चौक इलाके में स्थित मनोकामेश्वर हनुमान मंदिर में पुजारी है। बीते सोमवार की रात करीब साढ़े दस बजे पूजा पाठ के बाद वह मदिरं से चले गये थे। अगली सुबह तडंके करीब साढ़े चार बजे वह अन्य लोगो के साथ पूजा पाठ करने के लिये मंदिर पहुंचे तो देखा की मंदिर की दान पेटी चोरी हो गई है। जिसमें करीब हजारो की नगदी होगी। शिकायत मिलने पर पुलिस मामला कायम कर आरोपियो की सुरागशी शुरु की। पुलिस टीम ने आसपास लगे करीब 100 सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले के साथ ही मुखबिरो की मदद ली। जॉच के दौरान एक अहम सुराग यह हाथ लगा की जिंसी जहांगीराबाद इलाके में स्थित धर्मकांटा के पास किराये से रहने वाला सदिंग्ध 20 वर्षीय फरीद खान पिता सलीम खान फरीद खान घटना के समय मौके पर नजर आया था। इस आधार पर पुलिस ने उसके ठिकाने पर दबिश देते हुए हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिसिया अंदाज में हुई पुछताछ में बदमाश ने खुलासा किया कि उसने अपने दो साथियो शाहरुख पिता शकील (27) निवासी पहाडगंज घाटगेट जयपुर राजस्थान और सलमान उर्फ खालिद के साथ मिलकर मंदिर की दानपेटी चोरी की थी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शाहरुख को भी दबोच लिया लेकिन तीसरा आरोपी सलीम फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। अधिकारियो ने बताया की आरोपियो के पास से चोरी का मोबाईल सहित पचास हजार की नगदी बरामद की गई है। पकड़ाये गये बदमाशो को नशे की लत है, जिसे पुरा करने के लिये आरोपी सुनसान इलाको की रैकी कर चोरियां करते थे।