मुंबई । महाराष्ट्र में असदुद्दीन ओवैसी की सभा के दौरान औरंगजेब अमर रहें के नारे लगाए गए। इस तरह ओवैसी की रैली के बीच एक बार फिर से औरंगजेब का जिन्ह निकलकर सामने आ गया है। यहां बुलढाणा में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी  मंच से अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे, कि इसी बीच कुछ लोग ने औरंगजेब के समर्थन में अमर रहे के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद एक बार फिर से महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर सियासत तेज हो गई है। कोल्हापुर में वॉट्सएप स्टेटस लगाने से शुरू हुए औरंगजेब विवाद को लेकर महाराष्ट्र में बीते कुछ समय से चर्चा जोरों पर देखने को मिली है। औरंगजेब विवाद के बीच महाराष्ट्र के डेप्युटी सीएम देवेंद्र फडणवीस और औवेसी के बीच जुबानी जंग भी दिखी थी। गौरतलब है ‎कि महाराष्ट्र में बीते हाल ही के दिनों में औरंगजेब और गोडसे के नाम पर जमकर पॉलिटिक्स देखने को मिली थी। डेप्युटी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि न जाने कहां से समय समय पर ये औरंगजेब की औलादें चली आती हैं? इसके बाद ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा था कि महाराष्ट्र के डेप्युटी सीएम को लगता है कि इतिहास की ज्यादा ही जानकारी है। एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि हमें तो इतनी जानकारी नहीं कि कौन किसकी औलाद है अगर फडणवीस को इतनी ही जानकारी है तो बता दें कि फिर गोडसे की औलाद कौन है?