बिलासपुर। सूनसान घरों पर रेकी कर चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनो अलग-अलग स्थान पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।आरोपीयों द्वारा चोरी की नगदी 8000 रू. को खर्च करना बताया। चोरी हुये गैस सिलेण्डर, फ्रीज, टीव्ही, चांदी के जेवर व अन्य सामान की बरामद की गई थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक 25.11.2023 को मुखबीर सूचना मिला कि राहुल साहू उर्फ बजरंगी व महेश साहू उर्फ मोटा रात्रि मे लोहे का रॉड लेकर घूम रहे है सूचना पर दोनो संदेही का पता तलाश कर रूचिका विहार के पास मिलने पर घेराबंदी कर पकडकर थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर शारदा मंदिर के पास किराना दुकान से साबुन, सिगरेट, गुटखा पैकेट, गिफ्ट आईटम, शिव मंदिर नयापारा सिरगिट्टी घर अंदर से चांदी का पायल, बिछिया, सिलिंग फैन, नगदी रकम 8000 रूपये एवं रूचिका विहार घर अंदर से फ्रीज, टीव्ही, गैस सिलेण्डर एवं सोने चांदी के जेवर चोरी करना बताये। दोनो आरोपी का मेमोरेण्डम कथन लेखबध्द घटना मे प्रयुक्त लोहे का रॉड एवं अलग-अलग स्थान से चोरी हुये मशरूका गैस सिलेण्डर, फ्रीज, टीव्ही, तीन जोडी चांदी का पायल व बिछिया, 05 नग नहाने का साबुन एवं गिफ्ट आईटम बरामद कर मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर दोनो आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजनो को अवगत कराकर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक 25.11.2023 को मुखबीर सूचना मिला कि राहुल साहू उर्फ बजरंगी व महेश साहू उर्फ मोटा रात्रि मे लोहे का रॉड लेकर घूम रहे है सूचना पर दोनो संदेही का पता तलाश कर रूचिका विहार के पास मिलने पर घेराबंदी कर पकडकर थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर शारदा मंदिर के पास किराना दुकान से साबुन, सिगरेट, गुटखा पैकेट, गिफ्ट आईटम, शिव मंदिर नयापारा सिरगिट्टी घर अंदर से चांदी का पायल, बिछिया, सिलिंग फैन, नगदी रकम 8000 रूपये एवं रूचिका विहार घर अंदर से फ्रीज, टीव्ही, गैस सिलेण्डर एवं सोने चांदी के जेवर चोरी करना बताये। दोनो आरोपी का मेमोरेण्डम कथन लेखबध्द घटना मे प्रयुक्त लोहे का रॉड एवं अलग-अलग स्थान से चोरी हुये मशरूका गैस सिलेण्डर, फ्रीज, टीव्ही, तीन जोडी चांदी का पायल व बिछिया, 05 नग नहाने का साबुन एवं गिफ्ट आईटम बरामद कर मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर दोनो आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजनो को अवगत कराकर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।