नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईडी, सीबीआई को  बीजेपी की विपक्ष मिटाओ सेल बताया है। उन्होंने यह प्र‎तिक्रिया भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी द्वारा हेमंत सोरेन को बुधवार 31 जनवरी को गिरफ्तार करने के बाद दी है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ईडी, सीबीआई और आईटी अब इनकी साथी हो गई है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ईडी, सीबीआई, आईटी आदि अब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं। अब यह बीजेपी की ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बन चुकी हैं। राहुल गांधी ने कहा ‎कि खुद भ्रष्टाचार में डूबी बीजेपी सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है। यहां गौरतलब है ‎कि झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की एक्साईज घोटाला, अवैध खनन समेत जमीन घोटाले से संबंधित मामले में गिरफ्तारी की गई है। ‎गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन को ईडी दफ्तर लाया गया है। जहां हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी उनसे मिलने ईडी कार्यालय पहुंची हैं। इस दौरान अन्य परिवारिक सदस्य भी उनके साथ हैं।