नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को सरकारी बंगले की चाबी लोकसभा सचिवालय को सौंप दी। राहुल बंगले से अपना पूरा सामान शिफ्ट कर चुके हैं। आज भी ट्रकों में उनका सामान ले जाया गया। बंगला खाली करने की डेडलाइन की आखिरी तारीख को राहुल अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ दो बार बंगले पर गए।
राहुल पहली बार अमेठी से 2004 में सांसद चुने गए थे। 2005 में उन्हें यह बंगला मिला था। तब से वे तुगलक रोड लेन स्थित इसी सरकारी बंगले में रह रहे थे।
सूत्रों का कहना है कि राहुल अपने ऑफिस के लिए नई जगह की तलाश में हैं। फिलहाल, वे अपनी मां सोनिया गांधी के साथ उनके घर पर रह रहे हैं। राहुल ने शुक्रवार को बंगले से ज्यादातर सामान खाली कर दिया था। कुछ साल पहले, प्रियंका गांधी को भी एसपीजी सिक्योरिटी कवर हटने के बाद लोधी इस्टेट स्थित बंगले को खाली करना पड़ा था।