जबलपुर।   सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी यह सुनिश्चित कर लें की शासकीय वाहन दुरुस्त हालत में हों। किसी वाहन में यदि कोई कमी है तो उसे तत्काल ठीक करा लें। वाहनों में बलवा ड्रिल सामाग्री, टियर गैस सामग्री, टार्च, रस्सा, वीडियो कैमरा आवश्यक रूप से रखें। होली पर हुड़दंग मचाकर माहौल खराब करने वालों को किसी भी कीमत पर न बख्शा जाए। होली से पूर्व तैयारी बैठक में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा यह निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए हैं। पुलिस कंट्रोल रूम में देर रात तक चली बैठक में एसपी ने साफ तौर पर कहा कि भाईचारे का प्रतीक होली पर्व पर किसी भी तरह की फूहड़ता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर अभी से नजर रखना शुरू कर दें ताकि उपद्रवियों की पहचान कर समय रहते उन पर शिकंजा कसा जा सके।

पारंपरिक स्थान पर ही प्रतिमाओं की स्थापना: 

पुलिस अधीक्षक बहुगुणा ने कहा कि पारंपरिक स्थानों पर ही होलिका प्रतिमाओं की स्थापना की जा सकेगी। बीते पांच साल में होली के दौरान जिले भर में जहां भी विवाद की स्थितियां निर्मित हुई थी। वहां पर सुरक्षा के मजबूत इंतजाम किए जाएं। पूर्व में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वालों पर प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए सभी का फाइनल बाउंड ओवर कराया जाए। बंधपत्र का उल्लंघन करने पर धारा 122 के तहत कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही विवादित स्थानों में आवश्यक रूप से भ्रमण करते हुए निगाह रखें, साथ ही सूचनातंत्र को मजबूत करें। जिससे क्षेत्र में होने वाली छोटी से छोटी असामाजिक गतिविधियों की जानकारी तुरंत मिल सके। संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पिकेट्स लगाए जाएं।

फूहड़ता बर्दाश्त नहीं: 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होलिका प्रतिमाओं के निर्माण में किसी भी तरह के फूहड़पन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के मूर्तिकारों से समन्वय स्थापित करें, ताकि किसी भी प्रकार से मूर्ति, झांकी का निमार्ण न होने पाए जिससे भावनाएं आहत हों। शांति समिति की बैठकें की जाएं ताकि होली के दौरान होने वाली नागरिकों की समस्याओं का समय रहते निराकरण हो सके। इसी तरह अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर नागरिकों की समस्याओं का निराकरण कराया जाए।

बेहतर काम करने वालों को पुरस्कृत करें: 

पुलिस अधीक्षक ने कहा की होली पर्व के दौरान छोटी सी छोटी घटना को गंभीरता से लेते हुए बिना देर किए वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। पुलिस की कार्रवाई निष्पक्ष हो, क्योंकि हमारा उद्देश्य शांति और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखना है। मोहल्ला समिति, नगर रक्षा समिति, ग्राम रक्षा समितियों का व्यवस्था बनाने में सहयोग लिया जाए। बेहतर कार्य करने वाली समितियों को पुरस्कृत किया जाए।

नर्मदा तटों पर सुरक्षा में न होने पाए चूक: 

पुलिस अधीक्षक ने कहा की होली के दिन दोपहर बाद लोग ग्वारीघाट, तिलवारा घाट, भेड़ाघाट एवं स्थानीय तालाब तथा नदी के तमाम घाटों पर स्नान करने जाते हैं। सभी स्थानों पर होमगार्ड एवं स्थानीय तैराकों की व्यवस्था की जाए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल तथा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी तथा थाना प्रभारी उपस्थित थे।