पटना। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी द्वारा ‎मिट्टी में ‎मिला देंगे वाले बयान के बाद बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। जानकारों का कहना है ‎कि दरअसल सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  को राजनीतिक तौर पर मिट्टी में मिलाने की बात कही थी। सम्राट चौधरी के इस बयान के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि जो लोग इस तरह के बयान देते हैं उनके पास बुद्धि नहीं है। नीतीश कुमार ने कहा है कि जिनको जो कहना है जो करना है वह करें मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है। नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी समेत भाजपा के कई नेताओं की हम प्रशंसा करते रहे हैं। वहीं नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता पर स्पष्ट किया कि उनका मकसद ज्यादा से ज्यादा विपक्षी दलों को एकजुट करना है।
उन्होंने कहा कि हम अपने लिए कुछ नहीं चाहते हैं क्योंकि हमारी कोई इच्छा नहीं है। नीतीश कुमार ने भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि वे लोग इतिहास को बदलना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि देश सुरक्षित रहे लेकिन कुछ लोग सब बदलने लगे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात को लेकर ‎नितीश कुमार ने कहा कि विपक्ष के सभी नेताओं को एकजुट करने में लगे हैं। हम सब लोग जब एक साथ हो जाएंगे फिर देश सुरक्षित होगा और इसके लिए हम काम भी कर रहे हैं। गौरतलब है ‎कि सम्राट चौधरी ने शनिवार को भामाशाह जयंती समारोह के दौरान कहा था कि जिस तरह उत्तर प्रदेश में सरकार आतंवादियों और माफियाओं को मिट्टी में मिला रही है, उसी तरह अगले चुनावों में नीतीश को राजनीति रूप से मिट्टी में मिला देने का संकल्प लेना है।