बीजापुर। बस्तर में नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है। नक्सली लगातार सुरक्षा बल से सीधी मुठभेड़ में मात खा रहे हैं, इसी की खीज में अब उन्होंने ग्रामीणों के फिर से निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

आदिवासी ग्रामीण की मुखबिरी के आरोप में हत्या
लोगों में डर का वातावरण बनाए रखने के लिए नक्सलियों ने एक आदिवासी ग्रामीण की मुखबिरी के आरोप में हत्या कर दी है।

कुल्हाड़ी मार कर हत्या की
पुलिस के अनुसार भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशामुंडी गांव के 41 वर्षीय ग्रामीण भदरू सोढ़ी पिता हिड़मा की 26 जनवरी की शाम को कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी है। घटनास्थल से नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी की ओर से जारी पर्चा बरामद हुआ है। इसमें नक्सलियों ने भदरु को गद्दार का साथ देने, सलवा जुड़ूम में काम करने और पार्टी की सूचना पुलिस को देने के आरोप लगाए हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच
भैरमगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि सुरक्षा बल के नक्सल विरोधी अभियान से नक्सली संगठन को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।  साथ ही नक्सलियों के कोर क्षेत्र में नवीन सुरक्षा कैंप के निर्माण से नक्सलियों का आधार क्षेत्र सिमट रहा है। नक्सली इस खीझ में आम निर्दोष आदिवासी ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं ताकि उनका वर्चस्व बना रहे।