मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. शुरुआत डाक मत पत्रों की गिनती के साथ हुई. राज्य में 17 नवंबर को चुनाव हुआ था. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज मतगणना की जा रही है। प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों ने भारतीय जनता पार्टी को राहत की खबर दी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी 150 सीटों की बंपर बढ़त बनाई हुई है. वहीं काग्रेस पार्टी सिर्फ 78 सीटों पर आगे चल रही है. दो सीटों पर अन्य पार्टियों के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

बीजेपी के सात सांसदों के क्या हैं हाल?

भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में सात सांसदों को चुनावी रण में उतारा था. इनमें तीन केंद्रीय मंत्री शामिल हैं. तीन में से दो केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और नरेंद्र सिंह तोमर पीछे चल रहे हैं. हालांकि प्रह्लाद पटेल ने लगातार बढ़त बनाई हुई है. बीजेपी के बाकी चार सांसद राकेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक और गणेश सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.

राऊ से पीछे चल रहे हैं जीतू पटवारी, मधु वर्मा ने बनाई बड़ी बढ़त

मध्य प्रदेश की हॉट सीट राऊ से कांग्रेस को चौंकाने वाली खबर मिल रही है. इस सीट पर पार्टी के स्टार चेहरे जीतू पटवारी चुनाव मैदान में हैं. हालांकि जीतू पटवारी शुरुआती रुझानों में राऊ सीट पर काफी पीछे चल रहे हैं. यहां बीजेपी प्रत्याशी मधु वर्मा ने बढ़त बनाई हुई है.

बीजेपी-कांग्रेस के अलावा लीडरबोर्ड पर इस पार्टी का भी नाम, एक सीट पर चल रही आगे

चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की 45 विधानसभा सीटों पर रुझान बता दिए हैं. इनमें 37 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी तो सात सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने बढ़त बनाई हुई है. वहीं एक सीट पर भारत आदिवासी पार्टी ने बढ़त बनाते हुए लीडर बोर्ड पर अपना नाम ला दिया है. रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के कमलेश्वर डोडियार आगे चल रहे हैं.