नई दिल्ली । तगड़े रहो नामक स्टार्ट‎अप में भारतीय ‎क्रिकेटर और आईसीसी विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने निवेश किया है। हालांकि कंपनी ने अभी ‎कितना ‎निवेश ‎किया है, इसका खुलासा नहीं ‎किया है। स्टार्टअप ने कहा कि इसका उद्देश्य फिटनेस के प्रति धोनी की प्रतिबद्धता के अनुरूप भारतीय भौतिक संस्कृति को पुनर्जीवित करना है। इसके अलावा कंपनी ने कहा की धोनी के साथ इस भागीदारी होने से तगड़े रहो का पूरे देश में विस्तार करने में मदद मिलेगी। तगड़े रहो की शुरुआत साल 2020 में ऋषभ मल्होत्रा द्वारा की गई थी। कंपनी ट्रेडिशनल इंडियन इक्विपमेंट को मॉडर्न ट्रेनिंग एप्लिकेशन के साथ मुहैया कराए जाते हैं, जैसे गदा, मुदगर, वज्र और सुमतोला। यह स्टार्टअप कंपनी अपनी वेबसाइट के जरिए भी ट्रेनिंग इक्विपमेंट को सेल करती है। ट्रेनिंग की बात करें तो यह स्टार्टअप बेंगलुरु में ट्रेनिंग देता है, जहां कंपनी ने एक डगआउट बनाया है। आसान भाषा में समझाएं तो डगआउट के जरिए लोगों को एक ही जगह पर कई तरह की ट्रेनिंग दी जाती है। साथ ही कई तरह के खेल भी होते हैं। अगले महीने कंपनी महाराष्ट्र में एक नया डगआउट खोलने की तैयारी कर रही है। कंपनी की योजना अगले साल तक देश के 4-5 राज्यों में अपने कारोबार को विस्तार करने का है। फिटनेस स्टार्टअप तगड़े रहो में निवेश को लेकर धोनी ने कहा ‎कि फिटनेस मेरे जीवन का एक हिस्सा है और रही है; जब मैं छोटा था तब खेल खेलना शुरू कर दिया था और अब यह वर्कआउट को अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या का हिस्सा बनाने के रूप में विकसित हो गया है। जब मुझे तगड़े रहो के बारे में पता चला तो कंपनी का कॉन्सेप्ट मुझे पसंद आया। उन्होंने कहा कि कंपनी इसमें इनोवेशन के तहत उस वर्कआउट को सामने लाने की कोशिश कर रही है, जिसे लोग भूल चुके हैं।