जबलपुर  | जजों की कमी से जूझ रहे मध्य प्रदेश हाईकोर्ट को आज से 6 नए जज मिल गए हैं। जबलपुर हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक में आज नए जजों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य न्यायाधीश आरवी मलिमथ ने नए जजों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।

ज्यूडिशियल अफसर और वकील रहे मौजूद
शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में ज्यूडिशियल ऑफिसर्स और वरिष्ठ वकील मौजूद रहे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में 6 नए जजों की नियुक्ति की सिफारिश की थी। इनकी नियुक्ति की राष्ट्रपति की अनुशंसा और केन्द्रीय कानून मंत्रालय की अधिसूचना के बाद आज 6 नए जजों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। हाईकोर्ट को मिले 6 नए जजों में 3 वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और तीन न्यायिक अधिकारी हैं।