भोपाल ।   मोदी सरकार के 11वें बजट में वित्त मंत्री सीतरमण की बजट प्रस्तुति के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी बजट में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। सीएम ने बजट में विकसित भारत की झलक देखी। इसके लिए उन्होंने वित्तमंत्री को बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बजट को लेकर कहा कि जो बजट प्रस्तुत किया गया मेरी अपनी ओर से बजट की बहुत-बहुत बधाई। मैं वित्त मंत्री सीतारमण जी को भी बधाई देना चाहूंगा, जिनके माध्यम से भारत की चमक और महंगाई दर पर कंट्रोल करने की जो भावना है वो परिलक्षित होती है। खास करके सरकार की नौ सूत्रीय योजना जो प्रस्तुत की गई, जिसमें कृषि उत्पादकता, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण, आर्थिक विकास, समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय पर उन्होंने पूरा बजट केंद्रित किया है। निश्चित रूप से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुनिया में अपनी एक नई पहचान कायम करेगा। यह बजट मध्य प्रदेश को भी अपने विकास के साथ कदम से कदम मिलने के लिए मौका देगा। विकसित भारत में ही विकसित मध्य प्रदेश की संभावना भी छिपी हुई है, इस नाते मैं बजट की बहुत बहुत बधाई देता हूं।