भोपाल। पुराने शहर के शाहजहांनाबाद थाना इलाके में रहने वाले एक युवक को आग में बूरी तहर झुलस जाने के कारण परिवार वालो ने इलाज के लिये हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहॉ इलाज के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई। मृतक ने बच्चो के साथ् मस्ती करते हुए पहले तो कमरे में पुराना फॉम स्प्रै उड़ाया और थोड़ी देर बाद बच्चो को बाहर निकालकर दरवाजा लगाते हुए सिगरेट सुलगाने के लिये लाइटर जला दिया। इस दौरान कमरे में भरी गैस से आग भभक गई थी। पुलिस के अनुसार वाजपेयी नगर ईदगाह हिल्स में रहने वाला 27 वर्षीय अजय पंथी पुत्र मदनलाल पंथी कबाड़ा कारोबारी था। उसके परिवार में पत्नि सहित 6 साल की बेटी हिमांशी और चार साल का बेटा रिषभ है। परिवार वालो का कहना है कि अजय को सिगरेट पीने का शौक था, और वह हर थोड़ी देर बाद सिगरेट पीता था। बीती 7 अक्टूबर को उसने घर के एक कमरे में बच्चों के साथ मस्ती करने के दौरान कबाड़े में मिला एक पुराना फॉम स्प्रे निकालकर बच्चों उड़ा दिया, इस दौरान उसके चहरे पर भी फॉर्म लग गया था। वहीं कमरे में भी गैस भर गई थी। थोड़ी देर मस्ती के बाद अजय ने बच्चों को कमरे से बाहर निकालकर दरवाजा लगाते हुए सिगरेट सुलगाने के लिये लाइटर जलाया। उसी समय आग का भभका उठा जिसकी चपेट में आकर अजय बुरी तरह झुलस गया। उसकी चीखे सुनकर परिवार वाले कमरे के बाहर पहुचें लेकिन दरवाजा भीतर से बदं था। जल्द ही पड़ोसियों की मदद से जैसै तैसै उसे कमरे से निकालकर उसके शरीर पर लगी आग को बुझाते हुए इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी हालत लगातार चिंताजनक होती गई, आखिरकार 6 दिन बाद उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है