जबलपुर । जबलपुर प्रसंग के २७ वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रसंग अंतर्राष्ट्रीय काव्य महोत्सव एवं अलंकरण समारोह में प्रथम सोपान के मुख्य अतिथि डॉक्टर सुमित्र, अध्यक्ष आचार्य भागवत दुबे, विशिष्ट अतिथि सोनिया अक्स पानीपत हरियाणा ,कल्याणी झा कनक रांची ,भावना मिश्रा दिल्ली ,विजया ठाकुर रायपुर, विजय बागरी उमरिया के साथ ही अतिथि परिचय प्रतुल श्रीवास्तव ,स्वागत अध्यक्ष अभय तिवारी, शुभकामनाएं इरफान झांस्वी मंच पर उपस्थित रहे। समस्त अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि प्रसंग ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संस्कारधानी जबलपुर को साहित्य के शिखर पर पहुंचाया है ,यह आयोजन सदैव स्मरणीय रहेगा आयोजकों को बहुत-बहुत बधाई सुश्री अस्मिता शैली द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ तदोपरांत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कपिल कुमार बेल्जियम, सारिका फ्लोर केनिया नेहा शर्मा दुबई, कल्पना पारीक नैरोबी, डॉक्टर श्वेता सिंह अमेरिका, इंदु नांदल जर्मनी ,मीनाक्षी सौरव घाना पश्चिमी अफ्रीका, द्वारा काव्य पाठ किया गया इसके साथ ही नगर प्रदेश एवं देश से पधारे सौ रचनाकारों द्वारा गीत, ग़ज़ल, मुक्तक आदि सरस रचनाएं प्रातः ९:०० बजे से सायं ७:०० बजे तक प्रस्तुत की गई संपूर्ण सदन वाह-वाह और तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान होता रहा, समारोह में नवरंग कथक कला केंद्र के नृत्य गुरु मोती शिवहरे के निर्देशन में बाल नृत्यांगनाओं के द्वारा कथक सूफी गरबा बुंदेली की शानदार नृत्य की प्रस्तुति की गई।
द्वितीय सोपान के मुख्य अतिथि ओमपाल सिंह निडर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश, अध्यक्ष प्रो. कपिल देव मिश्र कुलपति रा.दु.वि.वि. जबलपुर, सारस्वतअतिथि महामहोपाध्याय आचार्य डॉक्टर हरिशंकर दुबे, विशिष्ट अतिथि मोहन शशी,  डॉक्टर जितेंद्र जामदार वरिष्ठ चिकित्सक समाजसेवी, विनय सक्सेना विधायक उत्तर मध्य जबलपुर द्वारा 'काव्य प्रसंग' ,'पूजन के पुष्प' 'हिंदी के विविध आयाम' 'कनक काव्यांजलि' 'कल्पनाओं की उड़ान' ,'पराधीन परिणीता', पुस्तकों का लोकार्पण करते हुए प्रसंग के इस समारोह को मील का पत्थर बतलाते हुए कहा है कि, यह हर्ष का विषय है कि आयोजकों द्वारा यह उत्कृष्ट आयोजन कर नगर को गौरवान्वित किया गया है इसके पश्चात समस्त रचनाकारों को 'प्रसंग काव्य अलंकरण' से सम्मानित किया गया ,डॉ मकबूल अली डॉक्टर रानू रूही ,गणेश प्यासा, मंजू गोरे राजेश लखेरा ने सहयोग प्रदान किया समारोह का संचालन इंजी विनोद नयन एवं आभार प्रदर्शन बसंत शर्मा द्वारा किया गया।