भोपाल ।  शहर के प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर छोला को महाकाल लोक की तर्ज पर छोला खेड़ापति हनुमान लोक बनाया जाएगा। इसमें 100 करोड़ रुपये की लागत से पूरे क्षेत्र का विकास कराया जाएगा। पहले चरण में 20 करोड़ रुपए से खेड़ापति कारिडोर बनेगा। 21 एकड़ में मंदिर समेत कारिडोर का विकास होगा। कार्य योजना के तहत एक आर्चनुमा फ्लाईओवर भी बनाया जाएगा। यूनियन कार्बाइड के पास काली परेड से अयोध्या बायपास तक 4:80 किमी लंबा पुल बनेगा। इस पुल के जरिए क्षेत्र में यातयात का घनत्व कम होगा, जिसका भूमिपूजन शनिवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग द्वारा किया जाएगा।

गुफा लोक का भी निर्माण

वहींं शहर के लालघाटी क्षेत्र में स्थित गुफा मंदिर में 34 करोड़ रुपये से संत भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके बगल में सामुदायिक भवन भी बनेगा। पहले चरण में नगर निगम द्वारा इन कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार सुबह गुफा मंदिर परिसर में पहुंचे और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच इसका भूमिपूजन किया।