भोपाल । प्रदेश सरकार 11 लाख किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,275 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदेगी। यानी सरकार किसानों से 22750000000 रूपए का गेहूं खरीदेगी। इसके लिए पंजीयन किया जा रहा है। खरीदी की तैयारियों की जानकारी भारतीय खाद्य निगम के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (वेस्ट जोन) दलजीत सिंह और महाप्रबंधक विशेष गढ़पाले ने बुधवार को मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव से भेंटकर कर दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार 100 लाख मीट्रिक टन के हिसाब से उपार्जन की तैयारी की है। इससे लगभग 11 लाख किसान लाभांवित होंगे। खरीदी केंद्रों पर गेहूं की गुणवत्ता की पुष्टि के लिए विशेषज्ञ, नमी मापक यंत्र, बोरे सहित अन्य आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता और किसानों के लिए सुविधाजनक व्यवस्था हो, इसके लिए भारतीय खाद्य निगम, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम तथा मार्कफेड से समन्वय कर उपार्जन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस दौरान मध्य प्रदेश से अतिशेष गेहूं सेंट्रल पूल में लेकर कमी वाले राज्यों को भेजने की प्रक्रिया को सुगम बनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया।