त्यौहारी सीजन से पहले सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द ही कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते (Dearness Allowance - DA) को 4 फीसदी बढ़ाने वाली है।जानकारी के मुताबिक मोदी सरकार द्वारा फिटमेंट फैक्टर की दरों में रिवीजन किए जाने के बाद कर्मचारियों की सैलरी में ढाई गुना बढ़ोतरी होने वाली है। ऐसे में उम्मीद है कि सरकारी कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये से बढ़कर 26 हजार रुपये हो जाएगी।

वहींं, महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद इस संख्या में और बढ़ोतरी होने वाली है। केंद्रीय कर्मचारियों को उनके फिटमेंट फैक्टर के आधार पर सैलरी दी जाती है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 2.57 फीसदी है। काफी दिनों से कर्मचारी एसोसिएशन द्वारा की जाने वाली मांग के चलते सरकार इसमें बढ़ोतरी कर सकती है।उम्मीद है कि सरकारी कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ाकर 2.57 प्रतिशत से 3 प्रतिशत या फिर 3.68 प्रतिशत किया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।