नई दिल्ली । केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनका लक्ष्य 2024 तक भारतीय सड़कों को अमेरिका जैसा बनाने का है। केंद्र सरकार ने भारत की सड़कों को शानदार बनाने की योजना पर काम कर रही है। ऐसी सड़कें जो स्मूथ और खुबसूरत होंगी, जिनपर चलना किसी खूबसूरत सफर जैसा होगा। राज्यसभा को सूचित करते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि केंद्र 2024 के अंत तक भारतीय सड़कों के बुनियादी ढांचे को अमेरिका के बराबर विकसित करने की योजना बना रहा है।
गडकरी ने प्रश्न का उत्तर देकर यह बात कही। उन्होंने सड़क सुरक्षा के बारे में जनता में जागरुकता पैदा करने के लिए और अधिक प्रयास करने की मांग की। यह बताते हुए उन्होंने कहा, 'सड़क के बुनियादी ढांचे का विस्तार ही एकमात्र समस्या नहीं है, सड़क इंजीनियरिंग, आटोमोबाइल इंजीनियरिंग, लोगों में जागरुकता और शिक्षा जैसे अन्य पहलू भी हैं।'