भोपाल ।    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुरूप विभागों ने संविदा कर्मचारियों की नियमित पदों के अनुरूप समकक्षता निर्धारित करते हुए वेतनमान तय करना प्रारंभ कर दिया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने राज्य स्तरीय सलाहकार, डाटा एंट्री आपरेटर, विकासखंड स्तरीय समन्वयक सहित अन्य संविदा कर्मचारियों की समकक्षता निर्धारित कर दी है। इसी तरह अन्य विभागों में भी प्रक्रिया की जा रही है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि डाटा एंट्री आपरेटर को 19500 के स्थान पर अब 25500 रुपये मिलेंगे। इन्हें मैट्रिक्स लेवल चार दिया गया है। इसी तरह राज्य स्तरीय सलाहकार को मैट्रिक्स लेवल 13 के अनुसार पारिश्रमिक मिलेगा, जो प्रतिमाह 87900 रुपये होगा। जिला स्तरीय सलाहकार को मैट्रिक्स लेवल 10 दिया गया है यानी इन्हें प्रतिमाह 55900 रुपये मिलेंगे। विकासखंड स्तरीय समन्वयक को मैट्रिक्स लेवल आठ 42900 रुपये मिलेंगे। इसी तरह अन्य पदों की समकक्षता निर्धारित की गई है।

किसानों को मिलेंगे स्थायी कृषि पंप कनेक्शन, मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना लागू

चुनावी वर्ष में शिवराज सरकार ने किसानों को एक और बड़ी राहत देते हुए बुधवार से मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना लागू कर दी। इसमें तीन हार्सपावर या अधिक क्षमता के स्थायी पंप कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके लिए 200 मीटर तक की दूरी की लाइन के विस्तार, ट्रांसफार्मर की स्थापना और निम्न दाब लाइन केबल विस्तार का काम होगा। आधा वित्तीय भार किसान या किसानों के समूह और आधा सरकार व विद्युत वितरण कंपनी उठाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में हरदा जिले के ग्राम जिनवानिया की नमिता रनवे और भैंरूदा (सीहोर) के प्रेमनारायण पंवार के आवेदन भरवाकर योजना में पंजीयन की प्रक्रिया की शुरुआत की।