भोपाल। हबीबगंज थाना इलाके में लावारिस मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान ढाई महीनो बाद भी नहीं हो सकी है। मृतक की पहचान जुटाने के लिये पुलिस ने उसका फोटो और हुलिया सोशल मीडिया पर वायरल कर पहचान होने पर थाना पुलिस को सूचित करने की अपील की है। जारी अपील में कहा गया है कि बीती 1 जुलाई को किशनलाल पिता रामप्रसाद (60) निवासी ग्राम जाटखेडी ने पुलिस को बताया था कि वह गणेश मंदिर हबीबगंज नाका में चौकीदारी का काम करता है। एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र करीबन 50-55 साल होगी वो गणेश मंदिर के बाहर सीढियो पर बैठकर भीख मांगता था। 1 जुलाई की शाम करीब पॉच बजे वो मंदिर के बाहर सीढियो पर बैठा हुआ था, जो काफी बीमार लग रहा था। शाम करीब 6 बजे देखने पर वह मदिंर की सीढियो के पास लेटा हुआ नजर आया। उसके शरीर में कोई हलचल नजर नहीं आने पर आसपास के लोगों ने उसे हिला डुला कर देखा तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच मे लिया है। मृतक अज्ञात पुरुष की उम्र करीब 50-55 वर्ष के परिवार वालो की जानकारी जुटाने और मृतक की शिनाख्ती के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त हो तो थाना हबीबगंज के 9479990478, 9479990696 ( जांचकर्ता) पर सूचित करने का कष्ट करें। पुलिस ने बताया कि मृतक का रंग रोगा चेहरा,  लम्बा कद करीब  5 फीट 6 इंच, बदन दुबला पतला पहनावा लाल रंग की गोल गले की टी शर्ट एवं काली पेंट पहने है। उसके दाहिने हाथ की कलाई पर अंग्रेजी में आदित्या सीने पर अंग्रेजी मे गुदना से ज्योति लिखा है, एवं कलाई के पास चार स्टार गुदना से गुदे है।