भोपाल। विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शनिवार, 16 दिसंबर को भोपाल से भी शुभारंभ होगा। जिला स्तर पर मुख्य कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे समागम हाल में अपरान्ह 3 बजे से होगा।
इसी तरह यात्रा जिले की सभी पंचायतों में भ्रमण करेगी। जिला प्रशासन ने यात्रा का भ्रमण कार्यक्रम जारी किया है। रविवार, 17 दिसंबर को भोपाल के फंदा ब्लॉक में ग्राम पंचायत तूमड़ा एवं पाठनिया में 18 दिसंबर को बरखेड़ा सालम एवं शाम को रसूलिया पठार, 19 दिसंबर को खजूरी सड़क एवं फंदा कलां टीलाखेड़ी,सांईस्ताखेड़ी और पिपलिया धाकड़, 20 दिसंबर को नादनी, सेमरी बाज्यापत, मूंड़ला, सिकन्दराबाद एवं 21 दिसंबर को बड़झिरी एवं भानपुर केकड़िया और आमला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  
इसी तरह यात्रा बैरसिया ब्लॉक में ग्राम पंचायत गुनगा एवं कलारा में 17 दिसंबर को प्रात: 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और 2 से शाम 5 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 17 दिसंबर को यात्रा पंचायत भवन गुनगा, कलारा, मनीखेड़ी गुनगा, करोंदिया, भैंसखेड़ा, सुकलिया, हिनोतीसड़क, रतुआरतनपुर, 18 दिसंबर को पंचायत भवन भैसोंदा, सोनकच्छ, बरखेड़ाबरामद, सेमरीकला, रोंडिया, इजगिरी, कुटकीपुरा, उनीदा, 19 दिसंबर को प्रा.शा. भवन बर्रीबगराज, कोटराचौपड़ा, पंचायत भवन जैतपुरा, जूनापानी, गांगापिपलिया, महौली, धर्मरा, 20 दिसंबर को पंचायत भवन हर्राखेड़ा, उटखेडा, पारदी, पीपलखेड़ा, खादमपुर, दिल्लौद, बाज्याप्त, गरेठियादांगी एवं 21 दिसंबर को पंचायत भवन बरोडी, अर्रावती, सूरजपुर, उमरिया, सिन्धोपड़ा, रमाहा, खाताखेड़ी, कोल्हूखेड़ी में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 
भोपाल जिले में कुल 7 संकल्प यात्रा रथ भ्रमण करेंगे। प्रत्येक रथ एक दिन में 2 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रमों में शामिल रहेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी एवं पात्र हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी विभाग अपने-अपने स्टॉल लगाएंगे। ग्राम पंचायत हितग्राहियों को लाभांवित करेंगे एवं शासन की योजनाओं की जानकारी देंगे। कार्यक्रम में दो प्रकार से आवेदन लिए जाएंगे। शिकायत एवं शासन की योजना के लाभ के लिए अलग-अलग आवेदन लिए जाएंगे। पात्र हितग्राहियों को यथा शीघ्र लाभांवित किया जाएगा एवं शिकायतों का नियत समय-सीमा में निराकरण किया जाएगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम धरती कहे पुकार के एवं स्वच्छता पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग, गीत (पर्यावरण स्वच्छता आधारित), नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक के साथ शाला स्तर पर खेलकूद, एथलेटिक्स सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे एवं चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में चयनित विद्यार्थियों का ब्लॉक स्तर पर चयन किया जाएगा एवं उनको 26 जनवरी 2024 पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया जाएगा।  
यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आधार कार्ड अपग्रेड के लिए कैम्प आयोजित किए जाएंगे। खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना के नए पंजीयन, पशुपालक / मछुआरे के क्रेडिट कार्ड के लिए नए आवेदन लिए जाएंगे, जन धन जीवन ज्योति योजना के नए आवेदन, कृषि विभाग द्वारा केसीसी उन्नत कृषि यंत्र, पीएचई विभाग नल जल योजना,राजस्व विभाग द्वारा पीएम किसान निधि एवं स्वामित्व योजना के साथ अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।