नई दिल्ली। दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें पार्टी नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है, जिसका प्रतिनिधित्व वर्तमान में अरविंद केजरीवाल करते हैं। यह उल्लेख करना उचित है कि केजरीवाल ने 2013 में शीला दीक्षित को हराया था और पहली बार सीएम बने थे। 
कांग्रेस ने बादली से दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव, बल्लीमारान से हारून यूसुफ, कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त, द्वारका से आदर्श शास्त्री और चांदनी चौक से पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल के बेटे मुदित अग्रवाल को टिकट दिया है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव फरवरी 2025 या उससे पहले होने की उम्मीद है। पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था। चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी ने राज्य में सरकार बनाई और अरविंद केजरीवाल तीसरी बार सीएम बने। 7वीं दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 15 फरवरी 2025 को खत्म होगा।