डेविड मिलर ने बुधवार को अपना नाम इतिहास के पन्‍नों पर दर्ज कराया जब वो टी20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले बल्‍लेबाज बने। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने एसए20 के एलिमिनेटर मैच में जोबर्ग सुपरकिंग्‍स के खिलाफ 47 रन की पारी खेलने के दौरान यह उपलब्धि अपने नाम की।डेविड मिलर ने जैसे ही 28वां रन पूरा किया, तो दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट इतिहास की रिकॉर्ड बुक पर अपना नाम दर्ज कराया। वैसे, टी20 क्रिकेट में 10,000 रन का आंकड़ा पार करने के मामले में डेविड मिलर 12वें स्‍थान पर काबिज हैं।

बता दें कि डेविड मिलर से पहले 11 खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में 10,000 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं। इनके नाम हैं- क्रिस गेल (14562), शोएब मलिक (13077), किरोन पोलार्ड (12577), एलेक्‍स हेल्‍स (12002), विराट कोहली (11994), डेविड वॉर्नर (11860), आरोन फिंच (11458), रोहित शर्मा (11156), जोस बटलर (11146), कॉलिन मुनरो (10602) और जेम्‍स विंस (10019)।किलर मिलर के नाम से लोकप्रिय डेविड ने मौजूदा एसए20 लीग में दमदार प्रदर्शन किया है। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 10 मैचों में 30 की औसत और 118.2 के स्‍ट्राइक रेट से 240 रन बनाए हैं। सेंचुरियन में सुपरस्‍पोर्ट पार्क में प्रीटोरिया कैपिटल्‍स के खिलाफ नाबाद 75 रन मिलर की सर्वश्रेष्‍ठ पारी रही।