बिलासपुर । बिलासपुर विधायक  अमर अग्रवाल ने आज नगर निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर निगम और स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान विधायक श्री  अग्रवाल ने पूर्ण हो चुकें और प्रगतिरत कार्यों की जानकारी लेते हुए अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने को कहा,ताकि शहरवासियों को  लाभ मिल सकें। विधायक  अमर अग्रवाल ने वर्तमान में निगम के वित्तीय स्थिति के संदर्भ में भी चर्चा कर राजस्व बढ़ाने निगम प्रशासन को महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। बैठक में विधायक श्री अग्रवाल ने निगम द्वारा शासन को प्रस्तावित कार्यों की सूची भी मांगा ताकि उन कार्यों को स्वीकृत कराया जा सकें।
विधायक श्री अग्रवाल ने सडक़ किनारे ठेले गुमटी लगाकर व्यापार करने वालों के लिए एक पॉलिसी तैयार करने को भी कहा ताकि उनका रोजगार भी बना रहे और शहर का ट्रैफिक भी व्यवस्थित हों,इसके लिए शहर के अंदर अलग-अलग क्षेत्रों में खाली स्थान चिन्हित कर उनका व्यवस्थापन करने को कहा। पीएम आवास के तहत पूर्ण हो चुकें मकानों को आबंटित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए ताकि पात्र लोगों को मकान मिल सकें,इसके अलावा अपात्र लोग जो अवैध रूप से काबिज है उनकी पड़ताल करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा भविष्य में गरीबों के लिए पीएम आवास बनाए जाएंगे उसके लिए अभी से स्थान का चिन्हांकन करने को कहा। विधायक  अमर अग्रवाल ने अमृत मिशन के तहत अरपा नदी के इस पार शहरी क्षेत्रों को पानी जल्द उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। व्यापार विहार में मालधक्का व्यापारियों को पांच साल पूर्व आबंटित जमीन में पजेशन दिलाने के लिए प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। इसके अलावा शहर की सार्वजनिक संपत्तियों के मेंटेनेंस के लिए कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए। इससे पूर्व बैठक की शुरूआत में निगम कमिश्नर  कुणाल दुदावत ने विधायक को निगम और स्मार्ट सिटी के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। आज के बैठक में सभी निगम के आला अधिकारी और जोन कमिश्नर उपस्थित रहें।