यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी के मामले पर पंजाब की राजनीति में घमासान जारी है। मुख्यमंत्री भगंवत मान ने मंगलवार को एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा। 

पत्रकारों से बातचीत में सीएम मान ने कहा कि कैप्टन कह रहे हैं कि वह अंसारी को नहीं जानते हैं। तो इस बारे में वह अपने बेटे रणइंदर सिंह से ही पूछ लें कि मुख्तार अंसारी से उनका क्या रिश्ता है। मान ने आरोप लगाया कि रोपड़ में वक्फ बोर्ड की जमीन मुख्तार अंसारी के बेटे और भतीजे के नाम पर है।

मान ने कहा कि तत्कालीन पंजाब सरकार ने जानबूझकर अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल में रखा था। यूपी सरकार की तरफ से पंजाब सरकार को 25 बार रिमांडर भेजे गए थे। लेकिन हर बार पंजाब सरकार उसे बचाती रही। कभी बीमारी का बहाना लगाया तो कभी कई अन्य तर्क दिए। इसके बाद जब यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट गई तो अंसारी को वापस भेजा गया।