रायपुर ।   छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। केंद्र सरकार की ओर से जारी एक विज्ञापन का जिक्र करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि भारत सरकार छत्तीसगढ़ में हमारे कार्यकाल की उपलब्धियों को अपना गिनाकर श्रेय लेना चाह रही है। उन्होंने एयरपोर्ट खोलने के मामले से लेकर विद्युतीकरण की सौभाग्य योजना, सड़क निर्माण योजनाओं को लेकर केंद्र पर हमला बोला है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि विज्ञापन में कहा गया है कि पीएम मोदी ने जगदलपुर एयरपोर्ट शुरू किया गया। प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया था लेकिन वह बंद हो गया था। यह एयरपोर्ट अब राज्य सरकार द्वारा संचालित है। जबसे इसका नामकरण मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर किया गया और उसे दोबारा शुरू किया गया। तबसे यहां पर लगातार हवाई उड़ाने रायपुर और हैदराबाद के लिए की जा रही है। इसके बाद विशाखापट्नम की भी मांग हुई है, इसकी शुरुआत नहीं हुई है। वहीं बिलासपुर एयरपोर्ट भी हमारे कार्यकाल में शुरू हुआ। यहां पहले बिलासपुर से इंदौर के लिए फ्लाइट चल रही थी। उसे भी बंद कर दिया गया। उसे फिर से शुरू करना चाहिए। भाजपा की सक्रियता पर पूछे गए प्रश्न पर कहा कि यहां सबसे ज्यादा ईडी सक्रिय है। केंद्र में बैठे नेताओं को मालूम है कि छत्तीसगढ़ अब भाजपा के बस की बात नहीं है इसलिए ईडी के माध्यम से चुनाव लड़ना चाहते हैं।

हमने अधिक घरों तक पहुंचाई बिजली

भूपेश ने कहा कि सौभाग्य योजना में 2017-18 में एक लाख 60 हजार घरों तक बिजली पहुंचाई गई है। जबकि 2018 से अब तक पांच लाख चार हजार 808 घरों तक हमने विद्युतीकरण किया है। मतलब हमारे कार्यकाल में ज्यादा विद्युतीकरण के लिए काम किया गया।

सड़कों की बात करें तो 2015-16 में इनका बजट व्यय राशि 924 करोड़, 2016-17 में 742 करोड़, 2017-18 में 615 करोड़ रुपये था। जबकि 2018-19 में 1339 करोड़, 2019-20 में 983 करोड़, 2020-21 में 1558 करोड़, 2021-22 में 1613 करोड़ और 2022-23 में 962 करोड़ रुपये खर्च राशि हुई। इसमें 2021-22 में देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन हमारा रहा। हमें केंद्र सरकार से 271 करोड रुपये प्रोत्साहन राशि मिली। जो हमने बहुत अच्छा उत्कृष्ट काम किया, इसलिए भारत सरकार ने हमें ये राशि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जितनी भी उपलब्धि है। वह इसी कार्यकाल की है। जिसका श्रेय भारत सरकार लेना चाहती और यहां भाजपा के लोग कहते हैं, यहां पर कोई काम नहीं हो रहा है। आवास के मामले में हमने फिर सर्वे कराया है। 11 लाख घरों में हम पहुंच चुके हैं। जल्द ही यह सर्वे पूरा हो गया। इसी तरह बेरोजगारी भत्ता के लिए भी हजारों की संख्या में युवा पंजीयन करा रहे हैं उसका भी लाभ मिलेगा।