छत्तीसगढ कर्मचारी व अधिकारी फेडरेशन ने डी ए, गृह भाड़ा भत्ता, विभिन्न विभागों की वेतन विसंगति, प्रथम नियुक्ति तिथि से पुराना पेंशन, पदोन्नति सहित विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को एक दिवसीय धरना देकर मुख्य सचिव के नाम तहसीलदार डीआर ध्रुव को ज्ञापन सौंपा। वहीं फेडरेशन ने मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में आगामी 1 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया है। छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला सचिव कैलाश रामटेके ने बताया है कि विभिन्न मांगो को लेकर आज मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा है। डीए, गृह भाडा, वेतन विसंगति, प्रथम नियुक्ति तिथि से पुराना पेंशन एवं पदोन्नति हमारी प्रमुख मांगें हैं। कैलाश रामटेके ने बताया है कि पिंगुआ रिपोर्ट की अध्यक्षता में वेतन विसंगति के लिए गठित समिति की रिपोर्ट को सरकार सार्वजनिक करें। उन्होने बताया है कि राज्य के कर्मचारियो को अभी भी केंद्र से 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ता कम मिल रहा है। विभिन्न मांगो को लेकर कर्मचारी औक अधिकारी फेडरेशन ने सात जुलाई को काम बंद आंदोलन किया है। सरकार द्वारा अनिर्णय की स्थिति में एक अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन करने की बात कही है। जिला मुख्यालय में समस्त विभागों के कर्मचारियों ने अंबेडकर मंगल भवन मे धरना प्रर्दशन किया। एस डी एम द्वारा रैली की अनुमति नहीं दी गई। धरना प्रर्दशन को डी एस राम, राजेश मिश्रा, भोला राम अमान, प्रिंयका भारद्वाज, लोकेश रेड्डी, गौरी हुसैन, गनपत गुरला, के डी राय, बी आर नरवरिया कैलाश रामटेके ने संबोधित किया।