दुर्ग से चलकर राजेंद्र नगर को जाने वाली साउथ विहार एक्सप्रेस आज से फिर अपने नियमित समय पर चलेगी। रेल रोको आंदोलन के चलते रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के साथ-साथ दर्जन भर से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया था।

दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में खेमाशुली रेलवे स्टेशन में 5 अप्रैल से रेल रोको आंदोलन चल रहा है। इस आंदोलन के कारण रेलवे बोर्ड ने दुर्ग भिलाई से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया था। इसमें दुर्ग से राजेंद्र नगर तक चलने वाली 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल थी। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को 10 अप्रैल सोमवार से बहाल कर दिया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक 10 अप्रैल दुर्ग राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस अपने नियमित समय पर चलेगी।

छत्तीसगढ़ और बिहार को जोड़ने वाली अहम ट्रेन
13287 साउथ बिहार ट्रेन छत्तीसगढ़ और बिहार राज्य को जोड़ने वाली प्रमुख ट्रेन है। छत्तीसगढ़ से बिहार के लिए लोग इसी ट्रेन से आना जाना करते हैं। ये ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन से बनकर सुबह 7.25 बजे चलती है और 1113 किलोमीटर का लंबा सफर तय करके दूसरे दिन सुबह 7.45 बजे राजेंद्र नगर बिहार रेलवे स्टेशन में खत्म होती है।

आज ये ट्रेन रहेंगी रद्द

12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस
12129 पुणे हावड़ा एक्सप्रेस
12101 कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस
12221 पुणे हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस
12809 सीएसएमटी हावड़ा एक्सप्रेस
12859 सीएसएमटी हावड़ा एक्सप्रेस