इस्लामाबाद । पाकिस्तान के आतंकरोधी विभाग के चार कर्मचारियों पर बलूच युवाओं की हत्या के मामले में केस किया गया है। पाक अखवार डॉन के अनुसार तुरबत में बलूच युवाओं की हत्या को लेकर ये केस किया गया है। 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट द्वारा फर्जी मुठभेड़ में 4 युवाओं के मारे जाने के बाद पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में विरोध-प्रदर्शन हुआ था। फर्जी मुठभेड़ में मारे गए युवक के परिवार ने केच जिले में विरोध किया था। परिवार के सदस्यों के अनुसार बख्श और 3 अन्य लोगों को एक फर्जी मुठभेड़ में मार दिया गया था। हालांकि आतंकवाद-रोधी विभाग ने परिवार के आरोपों को बेबुनियाद बताया था।