बिलासपुर- भारतीय जीवन बीमा निगम ने देश में आम जनता के लिए बहुत ही आकर्षक बीमा योजना लांच की है जिसका नाम जीवन उत्सव है। जीवन भर के लिए गारंटीड बीमा जीवन उत्सव जीवन भर आपके साथ बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बिलासपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एस. के. मालवी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बीमा योजना में 18 वर्ष की आयु से लेकर जीवन भर के लिए गारंटीड आय। प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान मूल बीमा राशि पर 40 रुपये प्रति 1000 गारंटीड अडीशन 5.50% प्रति वर्ष चक्रवृद्धि के आकर्षक ब्याज पर आय को स्थगित करने और जमा करने का विकल्प। 75% प्रति वर्ष तक स्थगित आय को वापस लेने में लचीलापन।पहली आय शुरू होने से 6 महीने पहले कभी भी विकल्प बदला जा सकता है। ऋण के माध्यम से अतिरिक्त तरलता प्रीमियम भुगतान अवधि 5 से 16 वर्ष तक, कम प्रीमियम भुगतान अवधि की लंबित मांग अब पूरी हुई।व्यापक आयु सीमा, 90 दिन से 65 वर्ष के बीच। वैकल्पिक राईडर AB/ADDB/TERM/CRITICAL ILLNESS/PWB CRITICAL ILLNESS & TERM राईडर की अवधि 35 वर्ष की अवधि तक अथवा 75 वर्ष की उम, जो भी अधिक हो, तक उप्लब्ध।उच्च बीमा राशि पर आकर्षक छूट

मृत्यु हितलाभ

वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना अथवा भुगतान किये गये कुल प्रीमियम का 105% जो भी अधिक हो।
वैकल्पिक राईडर्स SB विकल्प

1 : नियमित आय लाभ मूल बीमा धन के 10%

विकल्प 2 : फ्लेक्सी आय लाभ मूल बीमा धन के 10% का भुगतान को स्थगित करने पर 5.50% चक्रवृद्धि ब्याज की दर का विकल्प के साथ। लिखित देने पर वर्ष में एक बार शेष निधि का 75% तक निकाला जा सकता है। शेष राशि 5.50% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से बढ़ेगी।मंडल प्रबंधक ने बताया कि उक्त पालिसी आज से ही बिलासपुर मंडल के सभी शाखाओं में उपलब्ध है।अधिक जानकारी के लिए निकटतम शाखा एवं निगम के विपणन टीम से संपर्क किया जा सकता है। पत्रकार वार्ता के दौरान विपणन प्रबंधक मुकेश रंजन प्रसाद जी उपस्थित थे।