मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने नेपियर टाउन स्थित मुस्कान हाइट्स स्थित दो फ्लैट में दबिश देकर IPL में ऑनलाइन सट्टे का अवैध करोबार करने वाले दो भाइयों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पास से 70 लाख 65 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। जबलपुर पुलिस ने बीते दस दिनों में सट्टा कारोबारियों मे लिप्त व्यक्तियों के चार ठिकानों में दबिश देकर 1 करोड़ 23 लाख रुपये बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि नेपियर टाउन मुस्कान हाइट्स निवासी आकाश गोगा, उसका भाई अजीत गोगा तथा उनका पड़ोसी इंद्रजीत सिंह ऑनलाइन आईपीएल सट्टा खिलाते हैं। दोनों भाइयों की जयंती कॉम्पलेक्स में मोबाइल शॉप है तथा इंद्रजीत सिंह कार बजार का व्यवसाय करता है। आरोपी IPL सट्टा के लेन देन की रकम घर पर रखते हैं।
 
सूचना पर इनकम टैक्स अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से नेपियर टाउन स्थित मुस्कान हाइट्स स्थित इंद्रजीत सिंह के फ्लैट नंबर 604 तथा आकाश गोगा के फ्लेट नंबर 605 में शनिवार दोपहर दबिश दी गई। इंद्रजीत सिंह की मौजूदगी में घर की तलाशी लेने पर थैले में छुपाकर रखे गए 38 लाख रुपये नकद मिले। मोबाइल चैक किया गया तो मोबाइल में आईडी एवं सट्टे के लेन देन का हिसाब मिला। पूछताछ पर ग्राम घाना में सट्टे के वसूली के 9 लाख 50 हजार रुपये रखे होना बताया गया, जिसे भी जब्त कर लिया गया है। इस प्रकार सटोरिया इंद्रजीत सिंह से नकद 47 लाख 50 हजार रुपये एवं मोबाइल जब्त किया गया है। पड़ोसी आकाश गोगा एवं अजीत गोगा के घर से कमरे में नोट गिनने की मशीन एवं एक थैले में 23 लाख 15 हजार रुपये नकद मिले। मोबाइल में आईडी एवं सट्टे के लेन देन का हिसाब मिला। नकदी एवं मोबाइल जब्त करते हुए तीनों सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।